चंदननगर में पुलिस पर पत्थर बरसाने वाले चारों कोरोना पाॅजिटिव युवकों की पत्नी और मां ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने मांग की है कि इंदौर में इलाज की बेहतर व्यवस्था है, इसलिए चारों को इंदौर जेल में ही रखा जाए। गौर करने वाली बात यह है कि इन आरोपियों ने जिस मेडिकल टीम पर पत्थरों से हमला किया था। अब ये उसी स्टाफ से इलाज कराने के लिए गुहार लगा रहे हैं। अभी ये आरोपी सतना और रीवा जेल में हैं। इंदौर खंडपीठ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई। शासन की ओर से महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव ने पैरवी की। शासन की ओर से महाधिवक्ता ने आपत्ति भी ली। हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद तय किया कि चारों आरोपियों को भोपाल जेल में रखा जाएगा।
इंदौर / पत्थर बरसाने वाले चंदननगर के युवकों को भोपाल जेल में रखा जाए: हाई कोर्ट